ADVERTISEMENT

शेयर बाजार : सेंसेक्स 372.68 अंक उछलकर और निफ्टी 145.30 अंक मजबूत होकर हुआ बंद

महंगाई दर में नरमी, औद्योगिक उत्पादन में अच्छी वृद्धि और रुपये में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 373 अंक उछलकर फिर 38,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी05:57 PM IST, 14 Sep 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 372.68 अंक उछलकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 38,090.64 अंक तथा एनएसई निफ्टी 145.30 अंक मजबूत होकर 11,515.20 अंक पर बंद हुआ. महंगाई दर में नरमी, औद्योगिक उत्पादन में अच्छी वृद्धि और रुपये में सुधार के बीच बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 373 अंक उछलकर फिर 38,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 145.30 अंक उछलकर 11,500 के स्तर पर आ गया.  कारोबारियों के अनुसार सरकार की तरफ से रुपये को थामने के लिये उठाये जाने वाले कदम की उम्मीद में घरेलू मुद्रा में निरंतर सुधार से धारणा को बल मिला. शुक्रवार को कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 65 पैसे मजबूत होकर 71.53 पर पहुंच गया. 

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान सकारात्मक दायरे में रहा और एक समय 38,125.62 अंक पर पहुंच गया. अंत में यह 372.68 अंक या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,090.64 अंक पर बंद हुआ.  सात सितंबर के बाद यह सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है.  उस दिन वह 38,389.82 अंक पर बंद हुआ था.  सेंसेक्स बुधवार को 304.83 अंक मजबूत हुआ था.  गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार गुरूवार को बंद था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 145.30 अंक या 1.28 प्रतिशत उछलकर 11,515.20 अंक पर बंद हुआ.  कारोबार के दौरान यह 11,523.25 से 11,430.55 अंक के दायरे में रहा. 

हालांकि साप्ताहिक आधार पर ये दोनों शेयर सूचकांक कुल मिला कर नुकसान में रहे.  सेंसेक्स करीब 300 अंक या 0.77 प्रतिशत जबकि एनएसई निफ्टी 73.90 अंक या 0.64 प्रतिशत टूटे. कारोबारियों के अनुसार निवेशक बुधवार को शाम में जारी वृहत आर्थिक आंकड़े को लेकर उत्साहित हैं.  इसके अलावा एशियाई बाजारों मजबूत रुख का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा.  जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में 6.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई.  साथ ही खुदरा महंगाई दर अगस्त में 3.69 प्रतिशत रही जो 10 महीने का न्यूनतम स्तर है. इधर, आज जारी आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में नरम होकर 4.53 प्रतिशत रही.  इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवशक ने बुधवार को 541.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.  हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,086.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT