ADVERTISEMENT

तीन दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में हल्का सुधार, 97 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्‍स

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बैंकिंग, तेल एवं गैस और वाहन कंपनियों के शयरों के गिरे भावों पर लिवाली बढ़ने से सोमवार को तेजी लौट आयी. पिछले तीन दिन के कारोबार में बाजार में भारी गिरावट आयी थी.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी06:06 PM IST, 08 Oct 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बैंकिंग, तेल एवं गैस और वाहन कंपनियों के शयरों के गिरे भावों पर लिवाली बढ़ने से सोमवार को तेजी लौट आयी. पिछले तीन दिन के कारोबार में बाजार में भारी गिरावट आयी थी. दिन में अलग-अलग समय पर लिवाली और बिकवाली के झोंकों के बीच बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 660 अंक के दायरे में घट बढ़ देखी गयी. बाजार शुरू में गिरावट में खुला था लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 34,636.43 अंक तक चढ़ गया था. लेकिन बाद में फिर बिकवाली का दबाव बन जाने से यह गिरकर 33,974.66 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया. कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 97.39 अंक यानी 0.28 प्रतिशत मजबूत होकर 34,474.38 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले पिछले तीन कारोबारी सत्रों मे सेंसेक्स 2,149.15 अंक गिरा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.60 अंक यानी 0.31 प्रतिशत सुधरकर 10,348.05 अंक पर बंद हुआ. सत्र के दौरान यह 10,198.40 अंक और 10,398.35 अंक के बीच रहा. कारोबारियों ने कहा कि शेयरों के गिरे दामों पर लिवाली निकलने से बाजार को मजबूती मिली. सोमवार को वैश्विक बाजारों में अमूमन गिरावट देखी गयी.

एशियायी बाजारों में गिरावट ज्यादा रही. अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध के असर को कम करने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा तरलता बढ़ाने की घोषणा के बाद भी एक सप्ताह के अवकाश के बाद पहले दिन के कारोबार में चीनी बाजार लुढ़क गये. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नकारात्मक रहे.

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,902.07 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 3,370.14 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT