ADVERTISEMENT

एशियाई बाजारों में सुस्ती और तुर्की संकट के चलते सेंसेक्‍स 288 अंक गिरा

निफ्टी 78.95 अंक गिरा 11,350.55 पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि कमजोर वैश्विक संकेतों पर सोमवार को घरेलू इक्विटी बाजार ने नकारात्मक नोट पर सप्ताह की शुरुआत की.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Team
NDTV Profit हिंदी11:10 AM IST, 13 Aug 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, वाहन, धातु और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती दिखी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 288 अंक से अधिक गिरा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,400 अंक के नीचे चला गया. सबसे ज्‍यादा वेदांता, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, आईसीसीआई बैंक और हिंडालको के शेयर में 1.71-3.31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. 

कारोबारियों ने कहा कि वॉल स्ट्रीट के साथ एशियाई बाजारों में सुस्ती और तुर्की की मुद्रा लीरा में गिरावट से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव रहा.    बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 288.16 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 37,581.07 अंक पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 155.14 अंक गिरा था.    वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 83.75 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,345.75 अंक पर रहा.    प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 457.83 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध रूप से 510.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. तुर्की की मुद्रा लीरा में तेज गिरावट के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट रही.    एशियाई शेयर बाजार में, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1.44 प्रतिशत और जापान का निक्केई सूचकांक 0.83 प्रतिशत गिरा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.94 प्रतिशत लुढ़का.

सेंसेक्स ने पिछले हफ्ते पहली बार 38,000 अंकों का स्तर पार कर लिया. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 313.07 अंकों या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 37,869.23 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 68.70 अंकों या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,429.50 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 3.89 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 16,210.78 अंकों पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 49.32 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 16,784.20 पर बंद हुआ. 

सोमवार को सेंसेक्स 135.73 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 37,691.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26.30 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 11,387 पर बंद हुआ. मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा और सेंसेक्स 26.09 अंकों या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 37,665.80 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 2.35 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 11,389.45 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स 221.76 अंकों या 0.59 फीसदी की वृद्धि के साथ 37,887.56 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 60.55 अंकों या 0.53 फीसदी की वृद्धि के साथ 11,450 पर बंद हुआ. 

गुरुवार को एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए और सेंसेक्स पहली बार 38,000 के स्तर को पार कर गया. इस दिन सेंसेक्स 136.81 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,024.37 पर बंद हुआ और निफ्टी 20.70 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 11,470.70 पर बंद हुआ. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 115.14 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 37,869.23 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 41.20 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 11,429.50 पर बंद हुआ. 

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (7.66 फीसदी), एक्सिस बैंक (7.19 फीसदी), यस बैंक (2.83 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.96 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.32 फीसदी), इंफोसिस (1.55 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.76 फीसदी). सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोटक महिंद्रा बैंक (1.71 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.73 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.40 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.29 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (5.33 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.62 फीसदी). आर्थिक मोर्चे पर, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बुधवार को केंद्रीय बैंक से कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के कारण उसे मौद्रिक नीतियों को धीरे-धीरे कसने की जरूरत पड़ेगी, जोकि मुख्य रूप से उच्च तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में हो रही गिरावट के कारण आई है. 

देश का औसत महंगाई दर वित्त वर्ष 2018-19 में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 17 साल के निम्नतम स्तर 3.6 फीसदी पर थी. 
 

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Team
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT