GeM पोर्टल से खरीद के मामले में एसबीआई ‘सुस्त’, केनरा बैंक सबसे आगे

बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने GEM पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है. जबकि पीएनबी 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है.

GeM पोर्टल से खरीद के मामले में एसबीआई ‘सुस्त’, केनरा बैंक सबसे आगे

GeM Portal नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था.

नई दिल्ली:

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस यानी जीईएम पोर्टल (GeM Portal) से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों जैसे केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से काफी पीछे रहा है. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था.

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक (Canara Bank) 2022-23 में जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है. बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है. जबकि पीएनबी (PNB) 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है.

इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक 159.82 करोड़ रुपये की खरीद के साथ तीसरे, एसबीआई 158.22 करोड़ रुपये की खरीद के साथ चौथे, इंडियन बैंक 111.59 करोड़ रुपये की खरीद के साथ पांचवें और बैंक ऑफ इंडिया 63.81 करोड़ रुपये की खरीद के साथ  छठे नंबर पर रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से 48.63 करोड़ रुपये की खरीद की. वहीं,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 37.03 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 10.26 करोड़ रुपये, पंजाब एंड सिंध बैंक  ने 9.98 करोड़ रुपये, यूको बैंक ने 5.30 करोड़ रुपये और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  ने 4.54 करोड़ रुपये की खरीद की.