ADVERTISEMENT

आज या कल से एटीएम से निकल पाएंगे 2000 के नोट, घबराने की जरूरत नहीं, पर्याप्त नकदी, खास बातें

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज कहा कि आज या कल से एटीएम से 2000 रुपए समेत नए मूल्यों के नोटों को निकाला जा सकेगा.
NDTV Profit हिंदीReported by NDTVindia
NDTV Profit हिंदी01:51 PM IST, 14 Nov 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुपर्व के मौके पर देश के अधिकांश हिस्सों में आज बैंक बंद होने के चलते नकदी के लिए परेशान लोगों की एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. रविवार को सरकार ने कुछ नई घोषणाएं करके लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है जिसमें 4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदल सकते हैं और हफ़्ते में 20,000 के बजाय 24,000 निकाल सकते हैं.

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज या कल से एटीएम से 2000 रुपए समेत नए मूल्यों के नोटों को निकाला जा सकेगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, हर जगह पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध कर दी जाएगी. डाकखानों में नकदी की आपूर्ति बढ़ा दी गई है. अब एक हफ्ते में 24 हज़ार रुपये तक निकाल सकते हैं (पहले ये सीमा 20 हज़ार थी)

ग्रामीण इलाकों में माइक्रो एटीएम को लगाया जा रहा है, यह आम एटीएम की तरह ही काम करते हैं, बस सेंट्रल बैंक के सर्वर से कनेक्ट करने में इसमें कम बिजली लगेगी, इससे ये फास्ट होंगे. एटीएम को नए नोटों के लिए उपयुक्त बनाने में नई टीम काम पर लगी हुई है. परसों तक दो हज़ार समेत नए मूल्यों के नोट एटीएम से निकाले जा सकेंगे.

रविवार को लिए गए फैसले

  1.     पुराने नोट लेने की तारीख़  (पेट्रोल पंप और अस्पताल आदि में) 14 के बजाय 24 नवंबर
  2.     4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदलें
  3.     हफ़्ते में 20,000 के बजाय 24,000 निकालें
  4.     एक दिन में 10,000 के बजाय 24,000 निकालें
  5.     चालू खाता से हफ़्ते में 50 हज़ार तक कैश लिमिट
  6.     बचत खाता से हफ़्ते में 24 हज़ार तक कैश लिमिट
  7.     एक दिन में ATM का इस्तेमाल एक से अधिक बार
  8.     ATM से 2,000 के बजाय 2,500 रुपये निकालें
  9.     ATM रीकैलिब्रेशन की प्रक्रिया तेज़ हो
  10.     ATM के रीकैलिब्रेशन के लिए टास्क फ़ोर्स
  11.     घनी आबादी वाले इलाकों में माइक्रो ATM बढ़े
  12.     बुज़ुर्गों-दिव्यांगों के लिए बैंकों में अलग कतार
  13.     नोट बदलने, जमा करने और निकालने की अलग कतार
  14.     ग्रामीण इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन भेजी जाएंगी
  15.     लाइफ़ सर्टिफ़िकेट नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी 2017 तक
  16.     बैंक मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल को बढ़ावा दें
  17.     बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दें
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT