ADVERTISEMENT

रेल बजट : एक नजर में...

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने लोकसभा में मंगलवार को साल 2013-14 के लिए रेल बजट प्रस्तुत किया। रेल बजट के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं...
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:43 PM IST, 26 Feb 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने लोकसभा में मंगलवार को साल 2013-14 के लिए रेल बजट प्रस्तुत किया। रेल बजट के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं :

- यात्री किराए में वृद्धि नहीं

- सुपरफास्ट और तत्काल शुल्क में वृद्धि

- 2013-14 के लिए सलाना योजना मद में 63,363 करोड़ रुपये

- नुकसान 2011-12 के 22,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2012-13 में 24,600 करोड़ रुपये।

- प्रति 10 लाख किलोमीटर पर दुर्घटनाओं का अनुपात 0.41 से घटकर 0.13।

- महिला सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ कर्मियों की चार कम्पनियां गठित। आठ और कम्पनियों का गठन होगा

- 67 नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां और 26 नई यात्री रेलगाड़ियां शुरू होंगी, आठ डीईएमयू सेवा और पांच एमईएमयू सेवा शुरू होगी, 57 रेलगाड़ियों का मार्ग विस्तार होगा, 24 रेलगाड़ियों की तीव्रता बढ़ेगी

- वर्ष 2013-14 में 22 नई लाइनों का निर्माण

- नई ऋण सेवा निधि की स्थापना

- पहले के घाटे की जगह 2012-13 कोष आधिक्य के साथ बंद होगा, 12वीं योजना के आखिर तक 30 हजार करोड़ रुपये की कोष आधिक्य बनाने की जरूरत

- 88.8 फीसदी संचालन अनुपात हासिल

- लाभांश पांच फीसदी से घटकर चार फीसदी

- इस साल 1,200 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण होगा

- मुम्बई में 72 अतिरिक्त उपनगरीय सेवा और कोलकाता में 18

- जनवरी में किराया समायोजना से आय में 6,600 करोड़ रुपये की वृद्धि

- 2013-14 में 63,000 करोड़ रुपये का निवेश

- 2013-14 में 104.7 करोड़ टन माल ढुलाई का अनुमान

- 2013-14 में यात्री किराए से 42,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान

- सिकंदराबाद में भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी

- कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में एक पीठ

- राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले को मुफ्त प्रथम श्रेणी पास सुविधा मिलेगी

- मरणोपरांत महावीर चक्र, वीर चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र पाने वाले अविवाहित शहीदों के माता-पिता को प्रथम श्रेणी पास

- स्वतंत्रता सेनानियों के पूरक पास प्रत्येक साल की जगह हर तीन साल में नवीनीकृत होंगे

- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सहयोग से रायबरेली में नया पहिया कारखाना लगेगा

- भीलवाड़ा में ग्रीनफील्ड मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट्स (एमईएमयू) विनिर्माण कारखाना लगेगा

- हरियाणा सरकार के सहयोग से सोनीपत में कोच निर्माण इकाई

- आंध्र प्रदेश सरकार के साथ कुर्नूल में मध्य जीवन पुनर्वास कार्यशाला

- सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करने के लिए रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कम्पनी स्थापित होगी

- 1,000 फाटकों पर सौर ऊर्जा से रोशनी होगी

- 1.51 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी

- लोकोमोटिव कैब वातानुकूलित होगी

- स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित स्थानों की यात्रा के लिए आजादी एक्सप्रेस

-भारत एक अरब टन माल ढुलाई समूह में

- 2013-14 के आखिर तक दो समर्पित रेल गलियारों के लिए 1,500 किलोमीटर का ठेका दिया जाएगा

- सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल के लिए एक लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य

- कुछ रेलगाड़ियों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा दी जाएगी

- नई दिल्ली में स्टेशनों के सुधार के लिए 100 करोड़ रुपये

- ए-1 और अन्य चुने हुए स्टेशनों पर 179 एस्केलेटरों और 400 लिफ्ट का प्रावधान

- मोबाइल फोन से ई-टिकटिंग

- आरक्षण स्थिति पर यात्रियों को एसएमएस अलर्ट

- 2013 के आखिर तक अगली पीढ़ी की ई-टिकटिंग प्रणाली

- मरम्मत के लिए 17 पुलों की पहचान

- धुआं और अग्नि का पता लगाने वाली प्रणाली शामिल

- गार्ड वैन में अग्निशामक उपकरण (फायर एक्स्टींग्वीशर) रखा जाएगा

- 10 सालों (2014-24) की अवधि के लिए कारपारेट सुरक्षा योजना तैयार होगी

- ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली पर रेलगाड़ी सुरक्षा चेतावनी प्रणाली लगेगी

- देश में विकसित रेलगाड़ी टक्कर रोधी प्रणाली का कठिन परीक्षण

- 160/200 किलोमीटर प्रति घंटे की सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ रेलगाड़ी शुरू होगी

- 12वीं योजना में 10,797 लेवल क्रॉसिंग समाप्त किए जाएंगे और आगे ऐसे और क्रॉसिंग नहीं बनेंगे

- छह और रेल नीर बॉटलिंग संयंत्र स्थापित होंगे

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT