ADVERTISEMENT

Jio रीचार्ज प्लान : सिर्फ 149 रुपये में मिल सकता है 42 जीबी डेटा, जानें सभी प्लान

जियो (Jio) के ब्रांडनेम से वायरलेस टेलीकॉम सेवाएं देने वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के हाईस्पीड इंटरनेट और वॉयस कॉल सेवाओं के लिए रीचार्ज के कई प्लान उपलब्ध हैं, जो सिर्फ 149 रुपये से शुरू हो जाते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:20 PM IST, 19 Sep 2019NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जियो (Jio) के ब्रांडनेम से वायरलेस टेलीकॉम सेवाएं देने वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के हाईस्पीड इंटरनेट और वॉयस कॉल सेवाओं के लिए रीचार्ज के कई प्लान उपलब्ध हैं, जो सिर्फ 149 रुपये से शुरू हो जाते हैं. जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 1.5 जीबी प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन, 3 जीबी प्रतिदिन, 4 जीबी प्रतिदिन तथा 5 जीबी प्रतिदिन इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने के लिए प्लान पेश किए हुए हैं. रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट jio.com पर बताया है, 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने के लिए दिया जाने वाला प्लान 149 रुपये से शुरू होता है, और 5 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए पेश करने वाले प्लान के लिए 799 रुपये देने होंगे.

रिलायंस जियो के 1.5 जीबी से 5 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट डेटा प्रतिदिन देने वाले रीचार्ज प्लान, डेटा बैनिफिट, वैलिडिटी की पूरी जानकारी...

रिलायंस जियो का 5 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन रीचार्ज प्लान

  • 799 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 799 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 5 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 140 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.

रिलायंस जियो का 4 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन रीचार्ज प्लान

  • 509 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 509 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 4 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 112 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.

रिलायंस जियो का 3 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन रीचार्ज प्लान

  • 299 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 299 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 3 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 84 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.

रिलायंस जियो के 2 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन के रीचार्ज प्लान

  • जियो का 198 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 198 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 56 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 398 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 398 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 70 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 140 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 448 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 448 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 84 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 168 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 498 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 498 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 91 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 182 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.

रिलायंस जियो के 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन के रीचार्ज प्लान

  • जियो का 149 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 149 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 42 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 349 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 349 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 70 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 105 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 399 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 399 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 84 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 126 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 449 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 449 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 91 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 136.5 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
  • जियो का 1,699 रुपये का रीचार्ज प्लान : जियो के 1,699 रुपये के रीचार्ज प्लान के अंतर्गत जियो के उपभोक्ताओं को 365 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा (पैक के तहत मिल सकने वाला कुल हाईस्पीड डेटा 547.5 जीबी) मिलेगा. इस पैक के तहत असीमित स्थानीय तथा एसटीडी कॉल (Local and STD calls), प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी.
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT