कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 5,000 टन अरहर दाल का आयात करेगी सरकार

कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 5,000 टन अरहर दाल का आयात करेगी सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दालों के खुदरा दाम 155 रुपये किलो तक पहुंच जाने के बीच सरकार ने घरेलू बाजार में इनकी उपलब्धता बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 5,000 टन अतिरिक्त अरहर दाल के आयात का फैसला किया है।

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी खनिज और धातु व्यापार निगम (एमएमटीसी) से कहा है कि उसने 10,000 टन दालों के आयात के लिए जो पहले निविदा जारी की थी उसमें तेजी लाए।

उपभोक्ता मामले सचिव सी. विश्वनाथ ने कहा, 'एक उच्चस्तरीय बैठक में हमने 5,000 टन अतिरिक्त तुअर दाल के आयात का फैसला किया है। एमएमटीसी इस संबंध में जल्द ही वैश्विक निविदा जारी करेगी।' उन्होंने कहा कि आयातित दालों से घरेलू बाजार में इनकी उपलब्धता बढ़ेगी और बढ़ते दाम शांत होंगे।

बहरहाल, सरकार ने एमएमटीसी से कहा है कि वह 10,000 टन अरहर और उड़द दाल के आयात में तेजी लाए और राज्य सरकारों से कहा गया है कि वह खुदरा बिक्री के अपने वितरण नेटवर्क को तैयार करे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, 'एमएमटीसी ने आश्वासन दिया है कि 10,000 टन दालों का आयात जल्द ही देश के बंदरगाहों पर पहुंचेगा।' सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी से यह भी कहा गया है कि वह राज्य सरकारों और मदर डेयरी के साथ संपर्क में रहे, ताकि आयातित दालों का खुदरा केंद्रों के जरिये वितरण शुरू किया जा सके।