ADVERTISEMENT

त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए पाक व अफगानिस्तान से किया जाएगा प्याज का आयात

राष्ट्रीय कृषि एवं विपणन महासंघ राष्ट्रीय राजधानी में त्योहार सीजन के दौरान प्याज की कमी को पूरा के प्रयास के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्याज का आयात करेगा।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:51 AM IST, 28 Sep 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

राष्ट्रीय कृषि एवं विपणन महासंघ (नाफेड) राष्ट्रीय राजधानी में त्योहार सीजन के दौरान प्याज की कमी को पूरा के प्रयास के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्याज का आयात करेगा।

यह स्थिति अधिकांश उत्पादक राज्यों में बरसात की कमी की वजह से खरीफ सत्र में प्याज की बुवाई में देरी के कारण उत्पन्न हुई है। प्याज के उत्पादक राज्यों में कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र प्रमुख हैं।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार ऐसा प्याज की आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए और कीमत वृद्धि रोकने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि त्योहारी सत्र के दौरान प्याज की मांग बढ़ना तय है।

नाफेड के प्रबंध निदेशक ने दिल्ली सरकार को एक पत्र में कहा है, हमने सितंबर में आवक के लिए चीन के साथ आयात को अंतिम रूप दिया है, लेकिन दिल्ली ने आपूर्ति की कोई रुचि नहीं दिखाई थी और कोई आयात नहीं किया गया। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार नाफेड ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 50,000 टन प्याज का आयात करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा है, यह आपूर्ति प्रदेश की रुचि के अनुरूप निकटतम बंदरगाह और स्थान पर की जाएगी। अगर बगैर देरी के ऑर्डर दिए जाते हैं, तो कमी को दूर करने के लिए यह आपूर्ति अक्टूबर अंत अथवा नवंबर तक पहुंचेगी। दिल्ली में प्याज इस समय 16 से 25 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। दिल्ली में प्रतिदिन 1,000 क्विंटल प्याज बिकता है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT