Gold Price Today: आज सोना फिर हुआ महंगा, जानें क्या है ताजा भाव

Gold-Silver Price Today 31 March Latest Update: देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 380 रुपये यानी 0.64% की तेज बढ़त के साथ 59,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.

Gold Price Today: आज सोना फिर हुआ महंगा, जानें क्या है ताजा भाव

 Gold-Silver Price Today: देशभर में शादियों के सीजन आते ही सोने-चांदी की खरीदारी में भारी उछाल देखा जा रहा है.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update: देश में इन दिनों सोने-चांदी के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको मालूम हो जाएगा कि आज सोने की खरीद के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे. तो चलिए जानते हैं.

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 380 रुपये यानी 0.64% की तेज बढ़त के साथ 59,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) स्थिर है, इसकी कीमत आज 71,400 रुपये प्रतिकिलो के करीब है.

देश के महानगरों में आज सोने का रेट (Gold Price)

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. जिसकी वजह से सोने-चांदी की खरीदारी में भारी उछाल देखा जा रहा है. इन दिनों सोने की ज्वैलरी (Gold Jewellery) जैसे चेन से लेकर रिंग तक गिफ्ट के तौर पर खूब दी जाती है. इसलिए इसकी डिमांड बढ़ जाती है.वहीं, डिमांड बढ़ने से सोने और चांदी की कीमत में भी तेजी जारी है. वहीं, उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा.

अन्य खबरें