ADVERTISEMENT

शेयर बाजारों की गिरावट से सोना हुआ महंगा, दाम पहुंचे 14 महीने के उच्च स्तर पर

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बीच सोना 330 रुपये चढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिये स्थानीय आभूषण निर्माताओं से मजबूत मांग ने भी तेजी का समर्थन किया. औद्योगिकी इकाइयों के उठाव बढ़ाने से चांदी भी चढ़कर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी. कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों ने निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प की तलाश की और खासकर कीमती धातुओं का रुख किया.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी07:26 PM IST, 06 Feb 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट के बीच सोना 330 रुपये चढ़कर 14 महीने के उच्च स्तर 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शादी-ब्याह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिये स्थानीय आभूषण निर्माताओं से मजबूत मांग ने भी तेजी का समर्थन किया. औद्योगिकी इकाइयों के उठाव बढ़ाने से चांदी भी चढ़कर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी. कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों ने निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प की तलाश की और खासकर कीमती धातुओं का रुख किया. 

यह भी पढ़ें - वैश्विक बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी बेहाल, सेंसेक्स 561 अंक गिरकर हुआ बंद

इसके अलावा शादी-ब्याह के सीजन के मद्देनजर स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली ने भी बढ़त का समर्थन किया. विश्व भर के बाजारों में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने मिला. सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 1,275 अंक यानी 3.6 प्रतिशत तक गिरकर 34,000 के नीचे चला गया. हालांकि, बाद के घंटों में बाजार में सुधार देखा गया. अमेरिका के डाउ जोंस ने इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट का सामना किया और 2018 की अपनी सारी बढ़त खो दी जबकि एसएंडपी 500 में भी गिरावट रही. 

यह रुख ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला. सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत बढ़कर 1,342.60 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 16.85 डॉलर प्रति औंस रही. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 330-330 रुपये चढ़कर क्रमश: 31,600 रुपये और 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पहले यह स्तर 9 नवंबर 2016 को देखा गया था. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही. 

यह भी पढ़ें - भारतीय शेयर बाजार में दुनियाभर की मंदी का असर, निवेशक हो जाएं सावधान | 10 बातें

इसी तरह, चांदी तैयार 500 रुपये चढ़कर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 510 रुपये बढ़कर 38,960 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. चांदी सिक्का लिवाल और बिकलाव क्रमश: 74,000 रुपये और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहे. 

VIDEO: शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT