दिवाली में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एक बार फिर दिवाली से दिवाली तक सोने ने निवेशकों को शेयरों से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह लगातार तीसरा साल है, जबकि सोने में निवेश करने वाले निवेशक ज्यादा फायदे में रहेंगे।
पिछली दिवाली से इस दिवाली तक सोने के निवेशकों को लगभग 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा, वहीं शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मात्र 8.5 फीसदी का ही रिटर्न मिल पाएगा। पिछले साल दिवाली पर सोना 26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, और इस दिवाली यह लगभग 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर होगा।
इस तरह सोने में 10 लाख रुपये का निवेश करने वाले लोगों को 11.50 लाख रुपये मिलेंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि दिवाली तक सोने में रिटर्न और बढ़ सकता है, क्योंकि धनतेरस और दिवाली पर सोने की मांग अधिक और आपूर्ति कम होने से दाम 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकते हैं। दूसरी ओर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले साल दिवाली पर 17,300 अंक पर था, जो अब 18,755 अंक पर पहुंच चुका है। यानी शेयरों में 10 लाख रुपये का निवेश करने वाले निवेशकों को 10.85 लाख रुपये मिलेंगे।
जहां शेयरों को अब भी जोखिम वाला सौदा माना जाता है, वहीं त्योहारी और अन्य मौकों पर सोने की खरीद को अच्छा माना जाता है। इस बीच, मुंबई से मिली खबरों के अनुसार सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि ऊंची कीमतों के बावजूद धनतेरस पर सोने की बिक्री में 40 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
गीतांजलि समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मेहुल चौकसी ने बताया, इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री में 35 से 40 फीसदी का इजाफा हो सकता है। दिवाली के तत्काल बाद शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि मात्रा के हिसाब से सोने की बिक्री में इजाफा मात्र 10 फीसदी का होगा, क्योंकि इस समय लोग कम वजन वाले आभूषण खरीद रहे हैं। चौकसी ने कहा कि सोने के सिक्कों की मांग भी अच्छी आ रही है और इसमें इसकी बिक्री में इस बार 35 से 40 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।
श्रीगणेश ज्वैलरी हाउस के विपणन प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि कीमतों में इजाफे की वजह से हल्के जेवरात की मांग है। भविष्य में कीमतों में और वृद्धि की संभावना के मद्देनजर लोग त्योहारी तथा शादी-ब्याह के सीजन के लिए आभूषण खरीद रहे हैं। सोने के सिक्कों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।