ADVERTISEMENT

ब्रेक्जिट की मार से बाजार धराशायी, सेंसेक्स 605 अंक लुढ़का, रुपया चार महीने के न्यूनतम स्तर पर

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के निर्णय यानी ब्रेक्जिट से शेयर बाजार तथा रुपया शुक्रवार को गोता लगा गया। जहां सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 1,090 अंक लुढ़क गया वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 96 पैसे टूट गया।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी07:24 PM IST, 24 Jun 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के निर्णय यानी ब्रेक्जिट से शेयर बाजार तथा रुपया शुक्रवार को गोता लगा गया। जहां सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 1,090 अंक लुढ़क गया वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 96 पैसे टूट गया। हालांकि बाद में घरेलू संस्थानों की लिवाली तथा नीति निर्माताओं के बयानों से स्थिति थोड़ी संभली।

इसके बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 605 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। चार महीने में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे टूटकर 67.96 पर बंद हुआ। चार महीने में रुपये का न्यूनतम स्तर है।

भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट के परिणामस्वरूप निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये की कमी आयी।

घरेलू बाजार में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 1,100 अंक नीचे चला गया था लेकिन बाद में कुछ लिवाली तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन समेत प्रमुख नीति निर्माताओं के बयानों का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और गिरावट थम गई तथा बाजार में कुछ सुधार हुआ। वहीं सोना फिर से सुरक्षित निवेश के रूप में उभरा और इसमें जोरदार तेजी आयी।

सेंट्रम डायरेक्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा ट्रेजरी एवं बैंक नोट कारोबार के प्रमुख हरिप्रसाद एमपी ने कहा, ‘‘ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर होने का निर्णय बाजार के लिये झटके रूप में आया क्योंकि वह (बाजार) मानकर चल रहा था कि ब्रिटेन ईयू के साथ बना रहेगा। इसकी खबर आते ही वैश्विक बाजारों में अफरा-तफरी देखी गयी। हालांकि अंतिम घंटे के कारोबार में स्थिति कुछ सामान्य होती दिखी।’’ ब्रिटेन में 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से बाहर निकलने को लेकर हुये जनमतसंग्रह में 51.9 प्रतिशत मत पक्ष में डाले गये। इसके बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्तीफे की घोषणा की।

वैश्विक बाजारों में जापान का निक्की 7.92 प्रतिशत जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.92 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। लंदन स्टाक एक्सचेंज का एफटीएसई सूचकांक एक समय 9.0 प्रतिशत लुढ़क गया था।

डॉलर के मुकाबले पाउंड 10 प्रतिशत लुढ़ककर 31 वर्ष के न्यूनतम स्तर पर आ गया। रुपये के मामले में ब्रिटिश मुद्रा करीब सात रुपये गिरकर 93.13 पर आ गयी।

तीस शेयरों वाला सूचकांक गिरावट के साथ 26,367.48 पर खुला और इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गयी तथा एक समय 26,000 अंक के नीचे 25,911.33 अंक के निम्न स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि, बाद में कुछ लिवाली से इसमें सुधार आया और यह 604.51 अंक या 2.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,397.71 अंक पर बंद हुआ। 11 फरवरी के बाद सूचकांक का यह सबसे न्यूनतम स्तर है।

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी एक समय 8,000 अंक के नीचे 7,927.05 अंक पर चला गया लेकिन बाद में यह 181.85 अंक या 2.20 प्रतिशत के नुकसान के साथ 8,088.60 अंक पर बंद हुआ।

टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गयी। इसमें 8.0 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। इसका कारण क्षेत्र में समूह का बड़े पैमाने पर निवेश है।

टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स (7.99 प्रतिशत), टाटा स्टील (6.37 प्रतिशत) तथा टीसीएस (2.78 प्रतिशत) नीचे आये। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा मोटर्स तथा टाटा स्टील का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।

विश्लेषकों ने कहा है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का मतलब होगा कि ईयू मंदी में जा सकता है जबकि भारतीय कंपनियों को भी यूरोपीय परिचालन के लिये ब्रिटेन को ‘गेटवे’ के रूप में उपयोग के संदर्भ में अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी।

इसी प्रकार, मदरसन सूमी सबसे अधिक प्रभावित हुई। कंपनी का शेयर 8.48 प्रतिशत नीचे आया। वहीं हिंडाल्को का शेयर 5.17 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लैब 0.64 प्रतिशत तथा भारत फोर्ज 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। आईटी कंपनियों में टेक महिंद्रा 4.74 प्रतिशत, विप्रो 1.52 प्रतिशत तथा इंफोसिस में 1.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

गिरावट इतनी व्यापक थी कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान में रहे। इसमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, आरआईएल, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस तथा अदाणी पोर्ट्स 7.99 प्रतिशत तक नीचे आये।

हालांकि बजाज ऑटो 1.05 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.48 प्रतिशत, गेल 0.33 प्रतिशत, सन फार्मा 0.27 प्रतिशत तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.19 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई का स्मॉल कैप तथा मिड कैप सूचकांक भी क्रमश: 1.46 प्रतिशत तथा 1.07 प्रतिशत नीचे आ गये।

वहीं जिंस बाजार में सोना 1,215 रुपये उछलकर 30,885 के स्तर पर पहुंच गया जो 26 महीने का उच्च स्तर है। अगस्त, 2013 के बाद किसी एक दिन में यह सर्वाधिक तेजी है। इससे पहले 28 अप्रैल, 2014 को सोना 30,730 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वैश्विक प्रवृत्ति के अनुरूप चांदी भी 1,000 रुपये की तेजी के साथ 42,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT