ADVERTISEMENT

बेंगलुरु रहन-सहन के मामले में विश्व का दूसरा सबसे सस्ता शहर, जानिए पहले पायदान पर कौन...

शहर बदलने के बाद पहले महीने के जीवनयापन खर्च के मामले में अन्य सस्ते शहरों में बुखारेस्ट (754.83 डॉलर), बुडापेस्ट (870.58 डॉलर), रिगा (931.56 डॉलर) और मैक्सिको सिटी (943.15 डॉलर) शामिल हैं. वहीं इस सूची दुबई विश्व का सबसे महंगा शहर बनकर उभरा है.
NDTV Profit हिंदीProfit Hindi News Desk
NDTV Profit हिंदी06:19 PM IST, 13 Jun 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत का बेंगलुरु शहर विश्व का दूसरा सबसे सस्ता शहर घोषित किया गया है. खास बात यह है कि बेंगलुरु को यह उपाधि रहन-सहन के खर्च को लेकर दिया गया है. इस बात का खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू विश्व का दूसरा ऐसा शहर है जहां के लोगों को रहन-सहन पर कम खर्च करना पड़ता है. वहीं विश्व का इस मामले में सबसे सस्ता शहर मिस्र की राजधानी काहिरा है. गौरतलब है कि यह रिपोर्ट तैयार अपार्टमेंट खोजने की सुविधा देने वाली कंपनी नेस्टपिक ने तैयार की है.

यह भी पढ़ें: Jio की 4जी डाउनलोड स्पीड फिर गिरीः रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के अनुसार काहिरा में पहले महीने का जीवनयापन के लिए औसतन खर्च 656 डॉलर है जबकि बेंगलुरू में यह 742.13 डॉलर है. शहर बदलने के बाद पहले महीने के जीवनयापन खर्च के मामले में अन्य सस्ते शहरों में बुखारेस्ट (754.83 डॉलर), बुडापेस्ट (870.58 डॉलर), रिगा (931.56 डॉलर) और मैक्सिको सिटी (943.15 डॉलर) शामिल हैं. वहीं इस सूची दुबई विश्व का सबसे महंगा शहर बनकर उभरा है.

यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों की संख्या में अप्रैल में हुई 21.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार दुबई का पहले महीने का जीवनयापन खर्च 4,251.68 डॉलर है. इसके बाद ऑकलैंड (4002.76 डॉलर) और सैन फ्रांसिस्को (3,768.68 डॉलर) सबसे मंहगा शहर है. रिपोर्ट के अनुसार यह खर्च न्यूयॉर्क में 3,374.21 डॉलर , लंदन में 3,207.41 डॉलर , सिडनी में 3,000.27 डॉलर , ओस्लो में 2,921.90 डॉलर और ज्यूरिख में 2,899.98 डॉलर है.

VIDEO: केदारनाथ में क्या कुछ बदला, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.



रिपोर्ट के अनुसार खान - पान के मामले में स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख 1,193.96 डॉलर के साथ सबसे महंगा और बेंगलुरू 255.97 डॉलर के साथ सबसे सस्ता शहर है. इसी तरह परिवहन के मामले में लंदन 168.71 डॉलर के साथ सबसे महंगा और काहिरा 7.14 डॉलर के साथ सबसे सस्ता शहर है. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT