दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी हैं और वह सरकार से कृषि कानूनों को लेकर अपनी मांग पर डटे हुए हैं. किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर लगातार अपडेट दे रहे किसान एकता मोर्चा के हैंडल से एक फोटो शेयर की गई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में 62 वर्षीय मंजीत कौर को दिखाया गया है जो किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए खुद जीप चलाकर पहुंची हैं. इस फोटो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का भी रिएक्शन आया है.
किसान एकता मोर्चा ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, '62 वर्षीय मंजीत कौर, पंजाब के पटियाला से खुद गाड़ी चलाकर आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पहुंची हैं.' इस फोटो को तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है, 'चक दे फट्टे...' इस तरह सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है और किसान अपनी मांगों को लेकर भी आंदोलन पर डटे हुए हैं.
बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) ने मंगलवार को किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कहा कि दो दिन पहले कृषि मंत्रालय की तरफ किसान संगठन को पत्र भेजा गया था, सरकार खुले मन से किसान संगठन से बात करना चाहती है. अगर किसान बात करना चाहते हैं तो एक तारीख तय करके बताएं हम बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह बात किसान संगठन को बताया गया था. सरकार की नीयत साफ है, हम पूरी दृढ़ता के साथ नए कानूनों का फायदा सबके सामने रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है किसान भाई हमारी मंशा को समझेंगे.