Kumbh में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ तो Richa Chadha ने शेयर किया Video, बोलीं- इससे बुरी तरह फैलेगा कोरोना...

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग कुंभ (Kumbh 2021) के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं.

Kumbh में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ तो Richa Chadha ने शेयर किया Video, बोलीं- इससे बुरी तरह फैलेगा कोरोना...

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कुंभ (Kumbh 2021) को लेकर किया ट्वीट

खास बातें

  • ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट
  • कुंभ का वीडियो किया शेयर
  • बताया महामारी बढ़ाने वाला इवेंट
नई दिल्ली :

कोरोना महामारी में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग कुंभ (Kumbh 2021) के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं. ऋचा चढ्ढा (Richa Chadha Video) ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- महामारी को बढ़ाने वाला इवेंट. ऋचा (Richa Chadha) की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडया यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं.

जहां कुछ लोग ऋचा के इस ट्वीट के समर्थन में नजर आए तो कुछ ने उनके इस ट्वीट का विरोध किया. एक सोशल मीडिया यूजर ने ऋचा (Richa Chadha Post) की पोस्ट पर लिखा है, 'अगर यही सब रमजान में हो रहा होता तब आपकी हिम्मत नहीं होती ये ट्वीट करने की.' वहीं, एक यूजर ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के सपोर्ट में लिखा है, 'बिना सोचे इन सब चीजों को तुरंत रोक देना चाहिए. यह सरकार के साथ-साथ लोगों को भी समझने की जरूरत है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि भारत में आये दिन कोविड के केसेज बढ़ रहे हैं. इसके चलते कई शहरों में तो लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लग गया है. ऐसे में कुंभ के शाही स्नान के दौरान कोविड के सभी नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. बता दें, हरिद्वार में शाही स्नान (Kumbh Shahi Snan Haridwar 2021) के लिए भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 1,68,912 कोरोना केस आए हैं.