विज्ञापन

गोविंदा की इस हीरोइन को मनहूस मानने लगे थे लोग, ये सुपरस्टार बना मसीहा, 13 साल बाद किया कमबैक, बोली- मैं उनकी वजह से यहां हूं...

शिल्पा शिरोड़कर ने खुलासा किया कि मिथुन चक्रवर्ती ने उनका नाम रमेश सिप्पी को सुझाया था, जिसके बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म भ्रष्टाचार मिली. 

गोविंदा की इस हीरोइन को मनहूस मानने लगे थे लोग, ये सुपरस्टार बना मसीहा, 13 साल बाद किया कमबैक, बोली- मैं उनकी वजह से यहां हूं...
People started considering this heroine of Govinda: शिल्पा शिरोड़कर पर लग गया था मनहूस का टैग
  • शिल्पा शिरोड़कर ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने उनके करियर को फिर से लॉन्च किया था जब उन्हें बदकिस्मत कहा जा रहा था.
  • माधुरी दीक्षित के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ ने मिथुन चक्रवर्ती को शिल्पा का पोर्टफोलियो दिखाकर उनके टैलेंट की तारीफ की थी.
  • मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में शिल्पा की बंगाली फिल्म के माध्यम से एक शानदार लॉन्च समारोह आयोजित किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोड़कर कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं इस करियर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें. इसी बीच पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिरोड़कर ने याद किया कि कैसे मिथुन चक्रवर्ती ने उनका करियर फिर से लॉन्च किया जब उन पर फिल्में ना चलने के बाद मनहूस का टैग लगा था. उन्होंने बताया कि रिक्कू राकेश नाथ, जो माधुरी दीक्षित के मैनेजर हैं. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को उनका पोर्टफोलियो दिखाया और उनके टैलेंट की तारीफ की. इसके बाद रिक्कू के कहने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें फिल्म में मौका देने के बारे में सोचा. 

शिल्पा शिरोड़कर ने कहा, "जब बोनी जी की फिल्म नहीं बनी और सभी प्रेस वाले बात कर रहे थे कि मैं कितना बदकिस्मत या बदकिस्मत हूं, जो भी हो! रिक्कू जी मेरा एल्बम लेकर दादा के पास गए और उन्होंने कहा, एक लड़की है दादा. मुझे ऐसा लगता है वो बहुत टैलेंटेड है लेकिन कोई फिल्म मटेरियलाइज नहीं हो रही उसके लिए, अभी तो लोग ऐसे भी लिखने लगे हैं. तो आप उसको एक मौका दोगे?"

आगे शिल्पा ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकात्ता में बंगाली फिल्म से फिर से लॉन्च किया. उन्होंने कहा, दादा रिक्कू जी के काफी करीब थे. बिना सोचे उन्होंने कहा, मैं लॉन्च करुंगा. और उन्होंने खबरें आने दीं कि मिथुन दा मुझे लॉन्च कर रहे हैं. मैं उनसे मिली और उन्होंने कोलकत्ता में बंगाली फिल्म लॉन्च की. हमने कोलकात्ता के एक थिएटर में एक शानदार लॉन्च-मुहूर्त जैसा कार्यक्रम आयोजित किया था."

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने उनका नाम रमेश सिप्पी को दिया था, जिसके कारण उन्हें भ्रष्टाचार फिल्म मिली. शिल्पा ने कहा, उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि मुझे यह मौका दादा (मिथुन) की वजह से मिला और मैं यहां उनकी वजह से हूं.''

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती के साथ शिल्पा शिरोड़कर ने भ्रष्टाचार, स्वर्ग यहां नर्क यहां, त्रिनेत्र, जीवन की शतरंज और हिटलर जैसी फिल्मों में काम किया. जबकि गोविंदा के साथ उन्होंने हम, प्रतीक्षा, आंखें, अपने दम पर जैसी फिल्मों में काम किया है.   


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com