विज्ञापन

तारक मेहता के जेठालाल का वेट लॉस का क्या है राज? पैपराजी के सवाल पूछते ही दिलीप जोशी ने दिया ये जवाब

जेठालाल बनकर लाखों दिलों पर राज करने वाले दिलीप जोशी की वेट लॉस स्टोरी आजकल ट्रेंडिंग में है. लेकिन खुद दिलीप जोशी ने इस बात पर जवाब देकर असलियत बता दी है.

तारक मेहता के जेठालाल का वेट लॉस का क्या है राज? पैपराजी के सवाल पूछते ही दिलीप जोशी ने दिया ये जवाब
taarak mehta Jethalal ka Weight Loss: जेठालाल जी के वेट लॉस का राज क्या है
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार हर किसी को पसंद आता है. जेठालाल के किरदार में शानदार एक्टिंग के जरिए दिलीप जोशी ने सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया है.इस सीरियल के जरिए ही दिलीप जोशी लाखों लोगों की पसंद बन गए हैं. हाल ही में दिलीप जोशी के वेट लॉस को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आ रही थी. कहा जा रहा था कि दिलीप जोशी ने कुछ ही दिनों में काफी सारा वेट लूज किया है और वो स्लिम फिट नजर आ रहे हैं. एक प्रोग्राम में जब दिलीप जोशी सामने आए तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वेट लॉस का राज क्या है. इस पर दिलीप जोशी ने जो जवाब दिया वो वाकई चौंकाने वाला है.

पुराने इंटरव्यू का हवाला देकर चली वेट लॉस की स्टोरी

इस प्रोग्राम में दिलीप जोशी मंच पर आए और फोटोग्राफरों को पोज देने लगे. इसी बीच एक पत्रकार ने पूछा सर जेठालाल जी के वेट लॉस का राज क्या है. अब तो बता दीजिए. इस पर दिलीप जोशी ने साफ कहा, वेट लॉस 1992 में किया था भाई. ये सोशल मीडिया वालों ने कैसे चला दिया है. इस बात पर पत्रकारों ने कहा कि आपके वेट लॉस की खबर ट्रेंडिंग में हैं. इसके बाद थैंक्यू कहकर  दिलीप जोशी तो चलते बने लेकिन सोशल मीडिया के ट्रेंड्स पर सवाल खड़े हो गए.

सालों पहले 16 किलो वजन कम करके चर्चा में आ गए थे दिलीप जोशी

हाल ही में सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि तारक मेहता के जेठालाल फैट से फिट हो गए हैं. दावा किया जा रहा था कि महज 45 दिनों में दिलीप जोशी ने 16 किलो वजन कम किया. इस दावे के लिए उनके एक इंटरव्यू का हवाला दिया जा रहा था, लेकिन असल में ये इंटरव्यू भी काफी सालों पुराना है. 

ये भी पढ़ें -  तारक मेहता के जेठालाल हुए फिट, बिना डाइट-जिम के 45 दिनों में घटाया 16 किलो वजन, 57 वर्षीय दिलीप जोशी ने बताया कैसे किया वेट लॉस

दिलीप जोशी की बात माने तो उन्होंने 1992 में डाइटिंग की थी. उस समय उन्होंने वॉकिंग और सैर का भी सहारा लिया और एक्सरसाइज पर भी फोकस किया. उसके बाद उनके वजन में काफी कमी आई थी और वो काफी फिट दिखने लगे थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com