
देवर भाभी का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल
शादी खुशी का माहौल होता है और यह एक ऐसा दिन होता है जब घर में रौनक रहती है. शादी के घर में बच्चे से लेकर बड़े तक, सभी एन्जॉय करते हैं. इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही डांस वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया में एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें देवर और भाभी का जबरदस्त डांस देखा जा सकता है. इस वीडियो में देवर और भाभी जिस तरह से डांस कर रहे हैं, उसे देख दूल्हे मियां को गुस्सा आ जाता है.
यह भी पढ़ें
सास ने कराया बहू और बेटी का डांस कॉम्पटिशन, घूंघट में बहू ने किया ताबड़तोड़ डांस तो फैंस बोले- ननद पर भारी पड़ गई भाभी जी
इस लड़की ने पुष्पा के गाने ‘ऊ अंटावा’ पर सड़क पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखने वालों की यूं लग गई भीड़
दुल्हन की बहन ने आलिया भट्ट के 'गोपियो संग कान्हा' पर किया ऐसा डांस, लोग दुल्हन को भूले, बहन पर ही नजरें टिकी रह गईं
जानें पंचायत 2 के बनराकस का 'मनी हाइस्ट' कनेक्शन, क्यों फैन्स शाहरुख से जोड़ रहे हैं सचिव जी का नाम
यह वायरल हो रहा वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है. वीडियो को 60 हजार से भी ज्यादा व्यूज आए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी अपने देवर के साथ बड़े ही मस्ती में राजा हिंदुस्तानी के गाने 'उफ्फ क्या रात आई है' पर डांस कर रही है. देवर भाभी का हाथ पकड़ उनके साथ रोमांटिक डांस कर ही रहा होता है कि तभी पीछे से दूल्हे मियां जल्दी-जल्दी डीजे के पास जाते हैं और उससे कुछ कहते हैं. दूल्हे मियां को देख देवर भी हालात भांप लेता है. इसके बाद फिर दूल्हा वापस आता है और फिर डांस कर रहे कपल से कुछ कहता है. इस दौरान उसका गुस्सा देखते ही बन रहा है.
सोशल मीडिया में इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आज तो भाभी जी की शामत है". एक अन्य यूजर ने लिखा है, "देवर के साथ ऐसे कौन डांस करता है". एक और यूजर लिखते हैं, "वाह क्या डांस किया है". इस तरह के ढेरों कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं.
इसे भी देखें :नुसरत भरुचा फिल्म 'जनहित में जारी' के प्रमोशन में व्यस्त