
- फिल्म कलयुग में अमृता सिंह ने सिमी रॉय का ऐसा किरदार निभाया जिसे कोई और नहीं निभा सकता था.
- मोहित सूरी ने बताया कि अमृता की शादी के मुश्किल दौर में भी उन्होंने इस पावरफुल रोल के लिए हामी भरी थी.
- अमृता सिंह ने फिल्म के लिए अपनी असली पहचान बनाए रखने की इच्छा जताई और खुद को हावी बताया.
मोहित सूरी की फिल्म "कलयुग" को अमृता सिंह की वजह से याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने उस फिल्म में इतना जबरदस्त किरदार निभाया था, जिसे देख कर लोग अमृता पर दिल हार बैठे थे. फिल्म में अमृता ने जिस तरह से अपने किरदार को निभाया है, इससे यह साबित हो गया कि इस फिल्म में अमृता की जगह कोई ओर नहीं ले सकता था. मोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म का बेहद ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने अमृता की शादी के मुश्किल दौर को याद किया.
मोहित ने रेडियो नशा को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे याद है, मैं और कुणाल देशमुख अमृता मैम से मिलने गए थे. उस समय वह काव्यांजलि की शूटिंग कर रही थीं, इसलिए हम उनसे मिलने सेट पर गए. मैंने उन्हें कहानी सुनाई और कहा कि मैं चाहता हूं कि वह एक ऐसा किरदार निभाएं जो मेल डोमिनेटिड इंडस्ट्री पर हावी हो, जो कि एक बहुत ही पावरफुल महिला का किरदार है. लेकिन उन्हें देखते हुए, जब मैं कहानी सुना रहा था , तो मेरे मन में कुछ विचार आ रहे थे. और जब मैंने अपनी कहानी सुना दी तब, अमृता मेम ने कहा, 'हां, मैं करूंगी.' फिर मैं और कुणाल वहां से चले गए. लेकिन मेरे दिल में मुझे भारी पन सा लग रहा था और फिर मैंने कुणाल से तुरंत गाड़ी घुमाने को कहा और कहा कि हमसे गलती हो गई है और हमें वापस जाना होगा. हम वापस लौटे और मैंने उन से कहा, 'मैम, हमसे गलती हो गई. आप बिल्कुल वैसी ही रहें जैसी आप हैं, हम आपको वैसे ही चाहते हैं.' तब अमृता मैम ने कहा, 'हां, मैं भी यही सोच रही थी, कि मुझ पर कौन हावी हो सकता है? मैं तो पहले से ही हावी हूं.' और मैंने कहा, 'हां, हां, हम आपको बिल्कुल वैसे ही चाहते हैं जैसी आप हैं.'
मोहित ने इंटरव्यू में आगे कहा कि मुझे भट्ट् साहब ने अमृता मैम को इसलिए कास्ट करने को कहा क्योंकि वो उनके साथ पहले काम कर चुके हैं और उन्होंने कहा भी था कि अमृता वाकई में इस फिल्म के लिए बहुत अच्छी रहेंगी. लेकिन वो उस समय अपनी शादी से उबरकर नई शुरुआत कर रहीं थी. मोहित ने आगे कहा कि आपको यकीन नहीं होगा कि वह फिल्म के लिए उतनी ही एक्साइटेड थी जितनी कुणाल खेमू और मेरी बहन थी, जो उस समय डेब्यू कर रहे थे और क्योंकि उन्होंने एक स्टार की सफलता और स्टारडम देखा था, इसलिए वह फिल्म में इतनी अच्छी लगीं.
गौरतलब है कि अमृता सिंह ने 2005 में रिलीज हुई कलयुग में सिमी रॉय का रोल निभाया था. जबकि साल 2004 में उनका सैफ अली खान से तलाक हुआ था. वहीं कलयुग ने 4 करोड़ के बजट में 10.26 करोड़ की कमाई की थी और सेमी हिट साबित हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं