विज्ञापन

'वीर जारा' के प्रीमियर पर पहुंची थी पूरी फिल्म इंडस्ट्री, प्रीति दिखी थीं सबसे खूबसूरत, 21 साल पहले जया बच्चन का अंदाज कर देगा हैरान

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, बोमन ईरानी और मनोज बाजपेयी स्टारर म्यूजिकल रोमाटिंक ड्रामा फिल्म वीर जारा को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. दिवंगत डायरेक्टर को इस फिल्म को बनाने में 7 साल का समय लगा था.

'वीर जारा' के प्रीमियर पर पहुंची थी पूरी फिल्म इंडस्ट्री, प्रीति दिखी थीं सबसे खूबसूरत, 21 साल पहले जया बच्चन का अंदाज कर देगा हैरान
वीर जारा के प्रीमियर पर लगा था स्टार्स का मेला, देखें वीडियो
नई दिल्ली:

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, बोमन ईरानी और मनोज बाजपेयी स्टारर म्यूजिकल रोमाटिंक ड्रामा फिल्म वीर जारा को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. दिवंगत डायरेक्टर को इस फिल्म को बनाने में 7 साल का समय लगा था. इसके लिए उन्होंने मनमोहन देसाई के पास जाकर गाने मांगे थे, जो काफी पुराने थे और उन्हें लता मंगेशकर, रूप कुमार राठौड़, उदित नारायण और अल्का याग्निक ने नए अंदाज में गाए थे. वीरा जारा 12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई और इससे पहले फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स जुटे थे.

वीर जारा के प्रीमियर पर स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, किरण खेर, दिव्या दत्ता और मनोज बाजपेयी स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ वीर जारा के प्रीमियर पर गए थे. अमिताभ बच्चन भी अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंचे थे, जिसमें उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी शामिल हैं. फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा पत्नी और बेटे उदय चोपड़ा के साथ वीर जारा के प्रीमियर पर स्टार्स का स्वागत कर रहे थे.

प्रीमियर पर अन्य सेलेब्स

वीर जारा के प्रीमियर पर एक ही छत के नीचे सितारों का मेला लगा था, जिसमें अमरीश पुरी, आशुतोष गोवारिकर, कल्पना लाजमी, प्रेम चोपड़ा, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, अन्नू मलिक, दया मिर्जा, शशि कपूर, धर्मेश दर्शन, मनीष मल्होत्रा, स्वरकोकिला लता मंगेशकर, रूप कुमार राठौड़, रेखा, रितेश देशमुख, विनोद खन्ना, ओम पुरी, तब्बू, फराह खान जैसे सितारे फिल्म देखने पहुंचे थे.

वीर जारा कलेक्शन

वीर जारा 3.12 घंटे की फिल्म है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने भारत में उस वक्त 60 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 97 करोड़ रुपये हैं. फिल्म का बजट महज 22 करोड़ रुपये थे. वीर जारा में शाहरुख खान ने वीर प्रताप सिंह और प्रीति जिंटा ने पाकिस्तानी लड़की जारा हयात खान का रोल प्ले किया था. फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर हैं, जो आज भी सुने जाते हैं.

पंचायत एक्टर शशि वर्मा और एस्पिरेंट्स के संदीप भैया सनी हिंदुजा से बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com