विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2018

तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ साइकिल रैली की शुरूआत की 

तेजस्वी ने इस मुद्दे पर “आपराधिक चुप्पी” साधे रखने के लिए मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया.

तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ साइकिल रैली की शुरूआत की 
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर किया हमला
नई दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिकागृह मामले को लेकर आज राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने इस मुद्दे पर “आपराधिक चुप्पी” साधे रखने के लिए मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में महिलाएं बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस करने लगी है लेकिन सरकार आरोपी को कानून के हवाले करने की बजाए उन्हें “बचाने” में व्यस्त हैं. “राजग भगाओ बेटी बचाओ” शीर्षक वाली यादव की 100 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा यहां शुरू हुई.


तेजस्वी ने कहा कि बिहार में आज की स्थिति रामायाण और महाभारत के भयानक प्रकरणों की याद दिलाता है जहां रावण ने सीता का अपहरण कर लिया था और दुर्योधन के इशारे पर द्रौपदी का भरी सभा में अपमान किया गया था. राज्य की महिलाएं इस सरकार को कभी माफ नहीं करेंगी. (इनुपट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com