बिहार: पटना कोर्ट में घूसबंदी के लिए जज ने दीवारों पर लगवाए पोस्टर

यह पोस्‍टर पटना के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश की ओर से लगवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जज ने दीवारों पर लगवाए पोस्टर
  • पटना कोर्ट में घूसबंदी के लिए लगवाए पोस्टर
  • स्टिंग ऑपरेशन में 16 लोग स्सपेंड हो चुके हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना: पटना के सिविल कोर्ट की दीवारों पर लगे पोस्‍टर से आम लोगों का ध्‍यान आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है कि अवैध राशि की लेन देन ना करें. यह पोस्‍टर पटना के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश की ओर से लगवाया गया है. इस पोस्‍टर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वे किसी काम के लिए रिश्वत ना दें. 
 

यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने मानव श्रृंखला बनाने के मामले में बिहार सरकार को दिया झटका

सिविल कोर्ट की दीवारों पर चिपके पोस्‍टर में जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश पटना द्वारा आवश्‍यक सूचना के माध्‍यम से अपील की जा रही है, "आप सभी विद्वान अधिवक्‍तागण, अधिवक्‍ता लिपिक, मुवक्किलगण एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि व्‍यवहार न्‍यायालय के कर्मचारियों के साथ अवैध राशि की लेन-देन ना करें. किसी भी व्‍यक्ति एवं कर्मचारी के द्वारा पेशी के नाम पर अवैध राशि की लेन-देन की जाती है तो इसकी सूचना प्रशासन को अविलंब सूचित करें." 

यह भी पढ़ें: ...जब कोर्ट में जज ने कहा- लालूजी जेल में आपके लिए दही-चूड़ा का इंतजाम हो जाएगा

गौरतलब है कि एक चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में कोर्ट के 30 कर्मचारी रुपये लेते दिखे थे. फुटेज को आधार और साक्ष्‍य मानते हुए 16 लोगों को सस्‍पेंड किया जा चुका है. इसके बाद मामले की जांच पटना के एडीजे-10 द्वारा की जा रही है.

VIDEO: मिट्टी घोटाला: हाईकोर्ट ने मांगी बिहार सरकार से रिपोर्ट
इस दौरान बिहार के कई कोर्ट में खुले का खेल की रफ्तार में कमी आई है.
Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ टू मैदान...बाढ़-बारिश से परेशान | Monsoon 2025 | Rain | Flood
Topics mentioned in this article