- बिहार में कोरोनावायरस के 83 मामले
- कोरोना वॉरियर्स पर लगातार हो रहे हमले
- राज्य में कोरोनावायरस से 1 की मौत
बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus in Bihar) संक्रमितों की संख्या 80 पार हो चुकी है. राज्य सरकार लगातार संदिग्धों के टेस्ट करवा रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य में कोरोना वॉरियर्स पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के चार मामले सामने आए हैं. इनमें से दो बिहार शरीफ में हुए हैं. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का गृहनगर है. राज्य सरकार ने चार जिलों- सीवान, बेगूसराय, नालंदा और नवादा में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू की है. इन जिलों में कोरोना के 53 एक्टिव केस हैं. इन्हीं जिलों में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं.
सीवान और बेगूसराय कोरोना के हॉटस्पॉट हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इन्हें 'रेड जोन' में रखा गया है. नालंदा और नवादा संभावित हॉटस्पॉट हैं. केंद्र द्वारा इन जिलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग का सुझाव दिया गया है. केंद्र की ओर से कहा गया है कि कोरोना के लक्षण दिखने वाले शख्स को आइसोलेशन में रखा जाए या फिर उसे क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया जाए. सूत्रों की मानें तो नालंदा में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मार्च में हुए कार्यक्रम के बाद वहां कोरोना संक्रमित सामने आए थे. जब कोरोना वॉरियर्स इन इलाकों में स्क्रीनिंग के लिए जा रहे हैं, तो उन्हें वहां से जाने के लिए कहा जा रहा है या फिर उनके साथ मारपीट की जा रही है.
बीते बुधवार को औरंगाबाद और मोतिहारी में भी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी-मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं. औरंगाबाद में दिल्ली से लौटे युवक की जानकारी मिलने के बाद विभाग के कर्मचारी उसकी स्क्रीनिंग के लिए गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार जनता से शांत रहने की अपील कर रहे हैं. इन हमलों से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (DGP Gupteshwar Pandey) भी खासा नाराज हैं. गुरुवार को उन्होंने असामाजिक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर हमले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
डीजीपी ने कहा, 'सिपाही से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी आपके लिए लड़ रहे हैं न कोरोना से. अपनी जान को हथेली पर रखकर के रात-दिन बाहर खड़े हैं धूप में, सुबह से शाम तक, उनको कौन सुरक्षा है. वो आपको समझाने जा रहे हैं तो आप उनपर हमला कर रहे हैं, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ मुकदमे होंगे, हम उनको जेल में सड़ा देंगे. उनका हम जान छोड़ेंगे नहीं. कल औरंगाबाद में हुआ था, जाइए देखिए 25 लोग जेल गए. उनपर 307 की धारा भी लगी है. गुंडा रजिस्टर में नाम भी दर्ज होगा.'
VIDEO: दिल्ली सरकार ने होटलों में बनाया पेड क्वारंटाइन सेंटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं