बिहार में सरकार बनाने की तैयारी जारी है. नई सरकार का शपथ ग्रहण पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. यह समारोह बेहद भव्य होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. अनुमान है कि लाखों लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. शपथ ग्रहण से पहले आज एनडीए के दो प्रमुख दल जदयू और भाजपा अपने-अपने विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
जदयू की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर हुई जिसमें नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इधर बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया. इन बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना गया. अब वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
नीतीश कुमार के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि वे दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. गांधी मैदान में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि यह आयोजन बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगा.
- कल सुबह 11:30 बजे से गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा.
- पीएम मोदी 12: 30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे.
- कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- नीतीश कुमार के साथ 20 अन्य मंत्री भी ले सकते हैं शपथ.
- कल नीतीश कुमार 10 वी बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ.
- साल 2010 के बाद पहली बार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
Bihar Live Updates:
चिराग बोले- जनता के विश्वास पर खड़े उतरना, हम सब की बड़ी जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा में एनडीए की संयुक्त बैठक संपन्न होने पर केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, " NDA विधायक दल की बैठक ने सीएम नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना है जिस तरीके से बिहार की जनता ने NDA पर विश्वास करते हुए प्रचंड जीत देने का काम किया है ऐसे में हम सब पर बड़ी जिम्मेदारी है कि जनता के इस विश्वास पर हम खड़ा उतरे. कल शपथ के बाद जो वादे हमने किए हैं वो जल्द से जल्द पूरे किए जाए."
नीतीश के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम
बिहार के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार आज रात ही पटना के लिए रवाना होंगे. जबकि उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली से पटना जाएँगे.
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का पेश किया दावा
एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ एनडीए घटक दल के सभी बड़े नेता मौजूद थे. नीतीश कुमार गुरुवार को दोपहर बाद 1.30 बजे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार पहुंचे राज भवन, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं. वो राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद नए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार के साथ एनडीए घटक दल के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.
नीतीश कुमार के शपथग्रहण का समय बदला
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. हालांकि अब जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार नीतीश के शपथ ग्रहण का समय बदल गया है. पहले यह जानकारी आई थी कि नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह 11.30 बजे 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. लेकिन अब सामने आई जानकारी के अनुसार नीतीश गुरुवार को दोपहर बाद 1.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
राजभवन जाएंगे नीतीश, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
नीतीश कुमार के एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बिहार के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री अभी पहले राजभवन जा रहे हैं, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे." अभी नीतीश सीएम हाउस जा चुके हैं.
भाजपा विधायक दल का उपनेता चुने जाने के बाद क्या बोले विजय सिन्हा
भाजपा विधायक दल के उपनेता चुने जाने के बाद विजय सिन्हा ने कहा, "मैं अपने शीर्ष नेतृत्व और सभी विधायकों का आभार व्यक्त करता हूँ। अब सुशासन से समृद्धि के संकल्प और विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को साकार करने में हम पूरी ताकत लगाएंगे."
थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे CM नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. NDA विधायक दल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ, जिसे सम्राट चौधरी ने रखा था. आज नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इसके बाद विधानसभा भंग कर दी जाएगी.
थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार
पटना में एनडीए विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव सम्राट चौधरी ने दिया. जिसका सभी ने समर्थन किया. अब नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है. कल नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. अब से थोड़ी देर बाद नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने जाएंगे.
NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार
बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बुधवार को पटना में आयोजित एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया. गुरुवार को नीतीश पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
दूसरी ओर सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है.
साथ ही विजय सिन्हा को भाजपा विधायक दल का उपनेता चुना गया है.
मंत्रिमंडल में मिलेगी मैथिली ठाकुर को जगह?
गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ लेंगे. बिहार से नया और युवा चेहरा मैथिली ठाकुर भी सुर्खियों में हैं क्योंकि वे पहली ही बार में अपनी सीट अलीनगर से चुनाव जीत चुकी हैं और अब नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मैथिली ने शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल में जगह मिलने के सवाल पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि जो भी आगे पार्टी का फैसला होगा, वही उनके लिए माननीय होगा.
बिहार विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ चला है: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को भाजपा के विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. बिहार विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ चला है. आने वाले समय में विकसित बिहार होगा…"
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "...सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को भाजपा के विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। बिहार विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ चला है। आने वाले समय में विकसित बिहार होगा…" pic.twitter.com/fBibmrnXCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2025
नीतीश कुमार चुने गए एनडीए विधायक दल के नेता
नीतीश कुमार को एक बार फिर एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. आज शाम राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सम्राट चौधरी चुने गए बीजेपी विधानमंडल दल के नेता, विजय सिन्हा उपनेता
बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. सम्राट चौधरी को बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी विधायक दल की कुछ देर में होगी बैठक
भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे.
#WATCH पटना: भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/VrNKXBxhmJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2025
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विधायक दल की बैठक को लेकर दिया बड़ा अपडेट
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, "...विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होता है और आगे की रणनीति भी बनाई जाती है। कल सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा...एक वैधानिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विधायक दल की बैठक हो रही है..."
पटना: कुछ देर में BJP विधायक दल की बैठक, बीजेपी पर्यवेक्षक भी बैठक के लिए पहुंचे#BJP | #NDA | @RajputAditi pic.twitter.com/0DNyJyAMWs
— NDTV India (@ndtvindia) November 19, 2025
राहुल गांधी को उनका परिवार और उनकी पार्टी भी नहीं मानती है: तरुण चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पूरे देश में लहर है. बिहार की जनता ने लुटेरी गैंग के युवराज व युवरानियों को, जंगलराज के पुरोधा, दादागिरी और माफियागिरी करने वालों को सजा दी है. जिन्होंने विकास और विश्वास जीता है, ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व को आशीर्वाद दिया है." उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी को न उनका परिवार, न उनकी पार्टी और न ही देश नेता मानता है..."
चिराग के हिस्से क्या आएगा?
जद(यू) और भाजपा के अलावा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) भी नयी सरकार का हिस्सा होंगी. सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास) को 3, जबकि हम और रालोमो को एक-एक मंत्री पद मिलने की संभावना है. भाजपा से अधिकतम 16 और जद(यू) से 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
अहमद पटेल की बेटी ने बिहार चुनाव में हार के बाद उठाए सवाल
बिहार चुनाव के नतीजों में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस के अंदर भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. नतीजों के दिन कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बिना किसी का नाम लिए पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.
NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मुमताज पटेल ने कहा, 'हमें समय के साथ बदलना होगा. हम 10 साल पहले, 20 साल पहले, 30 साल पहले जिस तरह काम करते थे, उस तरह अब नहीं चल सकता. हम अब एक अलग भारत का सामना कर रहे हैं. हम एक अलग सरकार का सामना कर रहे हैं. हमारे सामने अलग तरह के विरोधी हैं और जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं, उससे इस सिस्टम से लड़ाई नहीं जीती जा सकती.'
चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं, बैलेट पेपर से हो चुनाव : रविदास मेहरोत्रा
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बेईमानी हुई है. 69 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार से पहले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने वोट चोरी का काम किया, लेकिन बिहार में चुनाव आयोग से मिलकर डाका डालने का काम किया है.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विपक्षी दलों को भी मिलेगा आमंत्रण
विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, "निसंदेह उन्हें भी बुलाया जाएगा. कोई भी शपथ ग्रहण समारोह एक सरकारी कार्यक्रम होता है. ऐसे में विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा.अब ये लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इनके विवेक पर निर्भर करता है. हमारी तरफ से सभी लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा."
बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में बनेगी हमारी सरकार: सांसद रवि किशन
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत से भी अधिक सीटें मिलने पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल में भी हमारी सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश में भी हम साल 2017 वाला रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा.
रवि किशन ने बिहार चुनाव के नतीजों पर आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास पर भरोसा जताया. उनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है. लोगों ने नीतीश कुमार के 20 साल के काम पर विश्वास करके ऐतिहासिक वोटिंग की और इतने भारी मतों से जिताया.