विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2018

बिहार में SC/ST सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण

बिहार की नीतीश सरकार ने बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है

बिहार में SC/ST सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है. बिहार सरकार ने अपनी सेवाओं में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों पदोन्नति में आरक्षण की सुविधा देने का निर्णय लिया है. यानी बिहार सरकार नौकरियों में एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण देगी. 

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नियुक्तियों में आरक्षण पर बोले राजनाथ सिंह- कोई नहीं छीन सकता आरक्षण

एक विशेष रिट याचिका पर उच्चतम न्यायालय के 17 मई और छह जून के पारित आदेशों के संदर्भ में केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से एक सलाह मिलने के बाद ऐसा किया गया है. हालांकि एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक , ऐसी पदोन्नति उच्चतम न्यायालय के आगे के आदेशों के तहत होगी.

VIDEO: महिला आरक्षण बिल पर राजनीति, राहुल ने लिखी पीएम को चिट्ठी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com