- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पहले अपराधी घूमते थे और आज कानून काम करता है.
- उन्होंने कहा कि PM मोदी और CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में व्यापक विकास हुआ है.
- उन्होंने दावा किया कि बिहार की कानून व्यवस्था को कोई चैलेंज नहीं कर सकता है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता लगातार जनता के बीच हैं. पहले चरण के मतदान में फिलहाल बहुत कम वक्त बचा है और ऐसे में विभिन्न दलों के नेता जनता को अपनी बातों से लुभाने में जुटे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि पहले अपराधी घूमते थे और आज कानून काम करता है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की कानून व्यवस्था को कोई चैलेंज नहीं कर सकता है. साथ ही कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार को लेकर कहा कि आज फैक्ट्री लगना शुरू हुआ है, क्योंकि इसे ट्रैक पर लाया गया है. पहले तो अपराधी घूमते थे, आज कानून काम करता है. उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े लोगों को भी जेल के अंदर डालने का काम किया गया.
नीतीश कुमार ने सुशासन स्थापित किया: चौधरी
चौधरी ने कहा, "बिहार में सुशासन नीतीश कुमार जी ने स्थापित किया है. बिहार में ऐसी व्यवस्था थी कि दरभंगा में कोई रात 12 बजे के बाद नहीं निकलता था, पहले लोग इंतजार करते थे कि सुबह होगी तो 5 बजे पटना जाएंगे लेकिन आज नीतीशजी और मोदीजी ने ऐसी व्यवस्था की है कि रात के 12 बजे भी कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो पटना निकलने में कोई रोक नहीं सकता है."
उन्होंने कहा, "कोई कानून व्यवस्था को चैलेंज नहीं कर सकता है. हमारी पुलिस काम कर रही है."
डेढ़ लाख किमी सड़कों का जाल बिछाया: चौधरी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया. पूरे बिहार में जहां 8 हजार किमी सड़कें थीं, आज नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में डेढ़ लाख किमी सड़कें बनाने का काम किया है.
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को जारी होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं