विज्ञापन
8 hours ago
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में तेजी आ गई है. सभी दलों के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है इसके बाद वो नवादा में जनसभा करेंगे. पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे. इधर देर रात मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर दुलारचंद यादव हत्याकांड में संलिप्त होने का आरोप है.  बिहार में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में हैं. वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी कई सीटों पर अपना प्रभाव दिखा रही है. 

Bihar Election Live Updates
 

बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाएंगे... आरा की चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह है। हमारा लक्ष्य बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है. इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करेंगे..."

लालू जी और सोनिया जी को सिर्फ परिवार की चिंता: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि लालू जी और सोनिया जी, दोनों को देश की नहीं, अपने परिवार की चिंता है. लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बने,और सोनिया जी चाहती हैं कि उनका बेटा पीएम बने.लेकिन दोनों को मैं बता दूं कि न तेजस्वी सीएम बन सकते हैं, न राहुल पीएम क्योंकि जगह की खाली नहीं है. बिहार में नीतीश बाबू हैं, और दिल्ली में मोदी जी हैं! 

बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए वोट दीजिए: अमित शाह

मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप अपना वोट, किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए मत दीजिएगा, बल्कि अपना वोट बिहार को जंगलराज से बचाने के लिए दीजिएगा.  लालू-राबड़ी के राज में बिहार का जो पतन हुआ, वही जंगलराज कपड़े, चेहरा और भेष बदलकर फिर से आने वाला है. मुजफ्फरपुर वाले अगर फैसला कर ले कि एनडीए को जिताना है, तो बिहार में जंगलराज को कोई नहीं ला सकता. 

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में खरगे, राहुल, प्रियंका शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, कन्हैया कुमार एवं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. बिहार के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश राम, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला और सैयद नसीर हुसैन के साथ-साथ वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, तारिक अनवर, गौरव गोगोई, मोहम्मद जावेद और अखिलेश प्रसाद सिंह भी इस सूची में शामिल हैं.

बाहुबली अनंत सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पटना एसएसपी की टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया. इससे पहले सूचना आई थी कि अनंत सिंह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं. इसी क्रम में पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम एक्टिव हुई और अनंत सिंह को कस्टडी में ले लिया. 

पीएम मोदी का आरा-नवादा में जनसभा, पटना में रोड शो

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चुनावी कमान संभालेंगे. पीएम मोदी आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि पटना में रोड शो करेंगे. चुनावी तारीख नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है और नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com