विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

भोजपुर : मिनी बस खड्ड में पलटी; दो की मौत, 24 व्यक्ति घायल

भोजपुर : मिनी बस खड्ड में पलटी; दो की मौत, 24 व्यक्ति घायल
भोजपुर जिले में मिनी बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई (प्रतीकात्मक फोटो).
  • जगदीशपुर थाना अन्तर्गत कवरा मठीया गांव के समीप हुई दुर्घटना
  • तीन घायलों की हालत गंभीर
  • जगदीशपुर से भोजपुर जिला मुख्यालय जा रही थी बस
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आरा: बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना अन्तर्गत कवरा मठीया गांव के समीप आज सुबह एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड्ड में पलट जाने से बस पर सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 24 अन्य व्यक्ति घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है.

पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में जयकुमार (25) एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है.

उन्होंने बताया कि बस जगदीशपुर से भोजपुर जिला मुख्यालय आरा जा रही थी. घायल हुए लोगों में से तीन जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बाकी अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है.

कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बस चालक एवं खलासी बस छोड़कर फरार हो गए. बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, भोजपुर, जगदीशपुर, मिनी बस पलटी, दो की मौत, Bihar, Bhojpur, Jagdishpur, Mini Bus Accident, Two Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com