विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2018

बिहार : दशहरा मेले में मनचलों ने 15 से ज्यादा महिलाओं को ब्लेड मारकर किया जख्मी, मची अफरा-तफरी

बिहार के जहानाबाद जिला मुख्यालय में लगे दशहरा मेले के दौरान एक 'ब्लेडमैन' मनचलों ने कहर बरपा. मनचलों ने 15 से ज्यादा महिलाओं को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया

बिहार : दशहरा मेले में मनचलों ने 15 से ज्यादा महिलाओं को ब्लेड मारकर किया जख्मी, मची अफरा-तफरी
प्रतीकात्मक फोटो
  • दशहरा मेले में 'ब्लेडमैन' का कहर
  • 15 महिलाओं को ब्लेड मारकर किया जख्मी
  • घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल व्यापत हो गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिला मुख्यालय में लगे दशहरा मेले के दौरान एक 'ब्लेडमैन' मनचलों ने कहर बरपा. मनचलों ने 15 से ज्यादा महिलाओं को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी इलाके में मेला देखने पहुंचे थे. इसी दौरान मनचलों ने 15 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद मची अफरा-तफरी से डरकर लोग मेला छोड़ घर लौट गए.

बिहार : लखीसराय में शराब पिलाने के बाद लड़की से छेड़छाड़, दो व्यक्ति गिरफ्तार

पीड़ितों में ज्यादातर की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों के पहचान की कोशिश की जा रही है.

VIDEO: बिहार में बढ़ रहे हैं अपराध
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com