पाकिस्तानी वेबसाइट पर नीतीश कुमार के विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर करके विवादों में घिरे रूडी

पाकिस्तानी वेबसाइट पर नीतीश कुमार के विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर करके विवादों में घिरे रूडी

राजीव प्रताप रूडी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने पाकिस्तान के दैनिक डॉन की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें नीतीश कुमार का चुनावी विज्ञापन था। इसको लेकर जेडीयू ने उनपर जोरदार हमला बोला और उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

रूडी केंद्र में कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। वह उस समय विवाद में घिर गए जब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर डॉन की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें नीतीश कुमार का एक चुनावी विज्ञापन दिखाया गया है।

रूडी ने ट्विटर पर लिखा, 'बिहार में मतदाताओं को लुभाने के लिए पाकिस्तान के दैनिक डॉन के ई-संस्करण में नीतीश का विज्ञापन। वह किसके पास तक पहुंचना चाहते हैं।' हालांकि सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद रूडी ने अपने पोस्ट को हटा दिया।

बड़ी संख्या में ट्वीट करने वालों ने गूगल विज्ञापन के बारे में अनभिज्ञता को लेकर रूडी पर जमकर कटाक्ष किया और साइबर वर्ल्ड के बारे में उनकी जानकारी को लेकर सवाल उठाया। उन लोगों का कहना था कि डॉन अखबार में यह विज्ञापन नहीं है बल्कि गूगल ने यह विज्ञापन मुहैया कराया है।

जेडीयू महासचिव के.सी. त्यागी ने आश्चर्य जताया कि यह मंत्री देश में कौशल विकास को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं अगर वह खुद इतने अकुशल हैं। त्यागी ने कहा, 'बीजेपी प्रमुख अमित शाह के इस बयान के बाद कि बिहार चुनाव में अगर बीजेपी हारती है तो पाकिस्तान में आतिशबाजी होगी, रूडी ने नीतीश कुमार पर पाकिस्तान के अखबार डॉन में विज्ञापन देने का आरोप लगाया है जो कि हास्यास्पद है और उनकी अज्ञानता को दर्शाता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रूडी ने 30 अक्टूबर की शाम को ट्विटर एकांउट पर इस तरह का पोस्ट लगाया था। सोशल मीडिया पर मखौल उड़ने के बाद इसे हटा दिया गया। जेडीयू नेता ने उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।