विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

पीएफ निकालने संबंधी नियम को लेकर प्रदर्शन के दौरान बेंगलुरु में हिंसा, कई गाड़ियां फूंकीं

पीएफ निकालने संबंधी नियम को लेकर प्रदर्शन के दौरान बेंगलुरु में हिंसा, कई गाड़ियां फूंकीं
प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया
बेंगलुरु: पीएफ निकालने संबंधी नए नियम के विरोध में बेंगलुरु के कपड़ा उद्योग के श्रमिकों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव किया गया। पूरे शहर में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मैसूर-बेंगुलरू हाईवे को ब्लॉक कर दिया था।

प्रदर्शन शहर के तीन स्थानों - होसुर रोड, तुमकुर रोड और जलाहल्ली से शुरू हुआ। एक पुलिस अधिकारी को भीड़ ने घेर लिया, जिसके बाद उन्होंने कथित रूप से हवाई फायरिंग की। पुलिस ने बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे कई लोग घायल हो गए।
 
आंसू गैस के गोले छोड़ते पुलिसकर्मी

बनेरघट्टा और जालाहल्ली चौराहे तथा इलेक्ट्रानिक सिटी सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में बसों एवं अन्य वाहनों पर पथराव की खबरें हैं। शहर में होसुर रोड जैसे विभिन्न प्रवेश एवं निकासी बिंदुओं पर ट्रैफिक जाम हो गया। शहर के पुलिस आयुक्त एनएस मेघरिख ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन शहर के बाहरी इलाकों में कुछ मुद्दे हैं। हम काम कर रहे हैं और हमारे अधिकारी घटनास्थल पर हैं। स्थिति पर काबू पाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि बेंगलुरु में कपड़ा फैक्टरियों में करीब 12 लाख से अधिक कामगार हैं।

राज्य सरकार ने की शांति की अपील
राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने शांति की अपील करते हुए कहा, "इस प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है। लगता है इस प्रदर्शन का कोई नेता नहीं है। पुलिस ने काफी संयम बरतते हुए कार्रवाई की है।" हालांकि केंद्र सरकार ने पीएफ से जुड़े विवादित नियम को फिलहाल टाल दिया है।



प्रदर्शनकारियों का कहना है- नए नियम से हमें कम राशि मिलेगी
प्रदर्शन करने वाले श्रमिक पीएम संबंधी नियम में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे थे। NDTV से बात करते हुए इन्होंने कहा, ' नए नियम से हमें कम राशि मिलेगी और वे 58 साल की उम्र तक फंड को निकाल नहीं सकेंगे।' गौरतलब है कि बेंगलुरु शहर में सैकड़ों कपड़ा बनाने वाले इकाइयां हैं और इनमें करीब 5 लाख लोग काम करते है।
(इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएफ, Protest Provident Fund, भविष्य निधि, बेंगलुरु, Bengaluru, EPF Withdrawal Rules, Bangalore Protests, बेंगलुरु विरोध प्रदर्शन, ईपीएफ विदड्रॉल नियम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com