विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

बेंगलुरु : नालों पर बने सभी अपार्टमेंट और मॉल तोड़े जाएंगे, कैबिनेट का फैसला

बेंगलुरु : नालों पर बने सभी अपार्टमेंट और मॉल तोड़े जाएंगे, कैबिनेट का फैसला
प्रतीकात्मक फोटो
  • वह सभी भवन तोड़े जाएंगे जो नालों से पानी की निकासी में रोड़ा हैं
  • कैबिनेट ने 2011 के हाई कोर्ट के फैसले को लागू किया
  • अतिक्रमण के मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का उद्घाटन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया है कि सिर्फ उन घरों को ही तोड़ा जाएगा जो राजकाल्वे यानी बारिश का पानी निकालने के लिए बनाए गए सक्रिय नालों के ऊपर बने हैं.

कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के कानून मंत्री टीबी जयचंद्रा ने बताया कि कैबिनेट ने फैसला किया है कि 2011 के हाई कोर्ट के फैसले को लागू किया जाए. यानी सिर्फ एक्टिव स्टॉर्म वाटर ड्रैन्स के ऊपर बने निर्माण को ही हटाया जाएगा. कैबिनेट में यह भी तय हुआ कि चाहे बहुमंजिली इमारतें हों या मॉल जो भी हाई कोर्ट के 2011 के फैसले के दायरे में आती हैं वे सभी तोड़े जाएंगे. यानी कुछ मॉलों के साथ-साथ कई बहुमंजिला अपार्टमेंट तोड़े जाने की संबावना बढ़ गई है. इनमें सबसे ज्यादा अपार्टमेंट और अन्य निर्माण बेलंदूर झील के आसपास के इलाके में हैं. इस इलाके में अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी निर्बाध नहीं हो पाती. प्रदूषित पानी में झाग बनता रहता है.

कैबिनेट की बैठक से पहले जमीन और अतिक्रमण से जुड़े मामलों के तेजी से निपटारे के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया. सिद्धारमैया ने कहा कि अतिक्रमण राजकाल्वे पर हुआ हो या फिर झीलों पर, इससे एक बात साफ है कि लैंड ग्रब्बेर के साथ भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों की मिली भगत है. इसी वजह से गड़बड़ी हुई है. ऐसे में इन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, सिद्धारमैया सरकार, कैबिनेट बैठक, अतिक्रमण, मॉल, अपार्टमेंट, ड्रेनेज, Karnataka, Siddharamaiah Government, Siddaramaiah Cabinet, Bengluru, Dismental Buildings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com