विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

बेंगलुरु : अरुणाचल के छात्र की हुई पिटाई, जूता चाटने को किया गया मजबूर

बेंगलुरु : अरुणाचल के छात्र की हुई पिटाई, जूता चाटने को किया गया मजबूर
बेंगलुरु: बेंगलुरु में अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की अत्यधिक पानी का इस्तेमाल करने के लिए कथित तौर पिटाई की गई और उसके मकान मालिक ने उसे उसका जूता चाटने पर मजबूर किया. केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजीजू ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है. रि‍जीजू ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा ऑफिस मामले को देख रहा है. एक ओर हम विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, और दूसरी ओर अपने ही देश में ऐसी घटना दुखी करने वाली है.'
 
डीसीपी (दक्षिण पूर्व) डॉ. एम बी बोरालिंगाइयघ ने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की पिटाई की गई और पुलिस छात्र के दावे की जांच कर रही है कि उसे अत्यधिक पानी का इस्तेमाल करने के लिए उसके मकान मालिक का जूता चाटने पर मजबूर किया गया.’ मकान मालिक की पहचान हेमंत कुमार के तौर पर की गई है. उन्होंने कहा कि क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हिगियो गुंटे की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना छह मार्च को हुई थी और एक मामला गुरुवार को दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि कुमार ने आत्मसमर्पण कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुणाचल प्रदेश, Arunachal Pradesh, हिगियो गुंटे, Higio Gungtey, बेंगलुरु में नस्‍लवाद, Racism In Bengaluru
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com