रूस ने सेवरोदविंस्क के सेवमाश शिपयार्ड में खाबरोवस्क नामक एक नई परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की है. खाबरोवस्क पनडुब्बी को पोसाइडन अंडरवाटर न्यूक्लियर ड्रोन के लिए प्रमुख कैरियर के रूप में डिजाइन किया गया है. पोसाइडन ड्रोन न्यूक्लियर प्रोपल्शन सिस्टम से लैस है और इसे मदर सबमरीन से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था.