नॉर्थ कोरिया ने एयरफोर्स डे पर आधुनिक हथियारों की नुमाइश कर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया किम जोंग उन ने 2030 तक वायु सेना को नई सामरिक जिम्मेदारियां और आधुनिक सैन्य संपत्ति देने की योजना बनाई है नॉर्थ कोरिया रूस से SU-27 और MIG-27 जैसे फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रहा है ताकि तकनीकी कमी पूरी हो सके