19 वर्ष के देवव्रत महेश रेखे ने 2000 मंत्रों वाले दंडकर्म पारायणम् को 50 दिनों तक बिना अवरोध पूरा किया. दंडाक्रमा पारायणम् शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन शाखा का अत्यंत जटिल और कठिन वैदिक उच्चारण माना जाता है. देवव्रत ने यह पारायण 200 वर्षों बाद पहली बार शुद्ध शास्त्रीय शैली में बिना ग्रंथ देखे किया है.