दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट के बाद लाल इकोस्पोर्ट कार के लापता होने की खबरें आईं, जिससे पुलिस अलर्ट हुई. डीएल10सीके0458 नंबर वाली लाल इकोस्पोर्ट कार हरियाणा के फरीदाबाद के खंदावली गांव में एक फार्महाउस के पास मिली. कार के सिलसिले में एक संदिग्ध को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है और यह कार भी उमर के नाम पर थी.