भारत ने रूस से 2018 में पांच S-400 रेजिमेंट खरीदने का सौदा किया था, जो ऑपरेशन सिंदूर में सफल साबित हुआ भारत अब रूस से पांच और S-400 रेजिमेंट की मांग कर रहा है, जबकि S-500 का को-प्रोडक्शन समझौता भी प्रस्तावित है S-500 मिसाइल S-400 से बेहतर है. ये 500-600 किमी की मारक क्षमता व 180-200 किमी एल्टीट्यूड तक लक्ष्य भेद सकता है