डॉ. मोहम्मद उमर ने धमाके से पहले परिवार से दूरियां बनाकर फोन बंद कर रखा था और अक्सर गायब रहता था उमर ने धमाके के दिन लाल किले के पास करीब तीन घंटे तक पार्किंग में रुककर संदिग्ध गतिविधि की थी जांच में उमर का रूट मयूर विहार, कनॉट प्लेस और लाल किले के आसपास पाया गया है