पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दक्षिण कोरिया दौरे पर हैं जहां एक कोरियन महिला ने मान से पंजाबी में बातचीत की. कोरियन महिला रिंजी किम ने पंजाबी में कहा कि उन्होंने ससुराल वालों से पंजाबी भाषा सीखी है. भगवंत मान ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर मातृभाषा पंजाबी को पहचान और गर्व बताया.