समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण की चुनावी साजिश का आरोप लगाया है. यादव ने भाजपा को दल नहीं बल्कि छल बताया और अन्य राज्यों में इसी तरह की साजिश रोकने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए खेल का भंडाफोड़ हो चुका है और अब इसे दोबारा नहीं होने दिया जाएगा.