तिलक वर्मा सबसे तेज 4000 टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. तिलक वर्मा ने अब तक 122 टी20 मैचों में 3905 रन बनाए हैं, उनका औसत 42.9 और स्ट्राइक रेट 145.1 है. ऋतुराज ने सबसे तेज 116 पारियों में 4000 टी20 रन पूरे किए हैं, जबकि तिलक 129 पारियों में यह कर सकते हैं.