भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जितेश शर्मा को लॉर्ड्स के कमेंट्री बॉक्स में प्रवेश में सुरक्षा कर्मियों से असुविधा हुई थी. दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया कि जितेश को स्टेडियम में प्रवेश से नहीं रोका गया, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया गया था. जितेश शर्मा ने इस साल आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.