एशवेल प्रिंस ने जसप्रीत बुमराह और तेम्बा बावुमा की बातचीत को विवादित नहीं माना और चर्चा से इनकार किया. बुमराह ने स्टंप-माइक पर तेम्बा बावुमा के कद को लेकर 'बौना' शब्द का प्रयोग किया था जिसे ताना माना जा रहा है. बुमराह ने पहले टेस्ट में 14 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को कमजोर किया.