वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने खिलाड़ियों के करियर विकल्पों को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. निकोलस पूरन ने मात्र 29 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर विश्व की कई टी20 लीगों में खेलने का विकल्प चुना है. लारा के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्ध बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रयास नहीं किए हैं.