रांची में हुए मैच के दौरान विराट कोहली के फैन शोभित ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में प्रवेश किया था. शोभित मुर्मू पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी हैं और उन्होंने विराट कोहली के पैर छूने की कोशिश की थी. सुरक्षाकर्मियों ने शोभित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, जिसने उसे रातभर थाने में रखा और पूछताछ की.