बिहार में नीतीश की लोकप्रियता विधानसभा चुनाव के परिणामों से फिर साबित हो गई है. नीतीश कुमार ने महिलाओं और अति पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत और नगर परिषद में आरक्षण देकर क्रांति की शुरुआत की. शराबबंदी जैसे फैसलों से घरेलू महिलाओं को राहत मिली और इससे आम जनता कोपर सकारात्मक प्रभाव पड़ा.