जमुई विधानसभा सीट पर 2025 बिहार चुनाव में भाजपा की श्रेयसी सिंह और राजद के शमशाद आलम के बीच मुकाबला है जमुई विधानसभा में इस बार 69.38 फीसदी मतदान हुआ, जबकि झाझा और चकाई में मतदान प्रतिशत इससे अधिक रहा जमुई विधानसभा में यादव, मुस्लिम और राजपूत वोट निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जो चुनाव परिणाम प्रभावित करते हैं